एसएलसी नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा / फोटोपालीगंज . हाइस्कूल परिसर में गुरुवार को दसवीं का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जम कर हंगामा किया. कार्रवाई नहीं होता देख छात्रों ने सड़क जाम कर दी. बाद में समझाने-बुझाने के बाद उन्होंने जाम हटाया. छात्रों ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा देने के बाद अन्य कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए एसएलसी की आवश्यकता है, लेकिन कई दिनों से विद्यालय में आने के बाद भी प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है. इससे आजिज छात्रों ने स्कूल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होता देख छात्र उग्र हो गये और स्थानीय बिहटा मोड़ के पास पहुंच स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पटना-औरंगाबाद पथ को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गयी. मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस व प्रबुद्ध लोगों ने छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. इस बाबत प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि स्कूल में करीब 750 छात्र-छात्राएं हंै. सभी का एसएलसी भरा जा रहा था, इसी कारण देर हुई. उन्होंने सभी छात्रों को देर शाम तक प्रमाणपत्र दे देने की बात कही.
पालीगंज की खबर सं / पेज 7
एसएलसी नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा / फोटोपालीगंज . हाइस्कूल परिसर में गुरुवार को दसवीं का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जम कर हंगामा किया. कार्रवाई नहीं होता देख छात्रों ने सड़क जाम कर दी. बाद में समझाने-बुझाने के बाद उन्होंने जाम हटाया. छात्रों ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement