आहट : रेल प्रशासन फेल : निहोरा प्रसाद यादव

पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि इटारसी में एक महीने से जल कर खराब हुआ रेलवे सिग्नल अबतक नहीं ठीक करवा पाना केंद्र सरकार की विफलता है. बिहार में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली भाजपा बिहार में कैसा शासन देगी, इसे इटारसी की रेलवे सिग्नल समस्या के उदहारण से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 10:06 PM

पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि इटारसी में एक महीने से जल कर खराब हुआ रेलवे सिग्नल अबतक नहीं ठीक करवा पाना केंद्र सरकार की विफलता है. बिहार में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली भाजपा बिहार में कैसा शासन देगी, इसे इटारसी की रेलवे सिग्नल समस्या के उदहारण से ही समझा जा सकता है. सुशासन का दावा करने वाली केंद्र सरकार और उसका रेल मंत्रालय एक महीना बीतने के बावजूद फेल है.

Next Article

Exit mobile version