राजपाट : 101 प्रखंडों में सूचना प्राद्योगिकी केंद्रों की होगी स्थापना : श्रवण

पटना. ग्रामीण विकास सह ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य के 101 प्रखंडों में आधुनिक सुविधाओं से संपन्न प्रखंड स्तरीय सूचना प्रोद्योगिकी केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि नाबार्ड से संबद्ध परामर्श देनेवाली कंपनी नेबकांस द्वारा हर सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजाना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 10:06 PM

पटना. ग्रामीण विकास सह ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य के 101 प्रखंडों में आधुनिक सुविधाओं से संपन्न प्रखंड स्तरीय सूचना प्रोद्योगिकी केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि नाबार्ड से संबद्ध परामर्श देनेवाली कंपनी नेबकांस द्वारा हर सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजाना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करने पर अपनी सहमति दे दी है.ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि प्रखंड स्तर पर अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग करने एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इस दिशा में सरकार ने वैसे 101 प्रखंडों में जिनमें भूमि की उपलब्धता होने के बावजूद या तो भवन नहीं है अथवा कार्यालय भवन की स्थिति अत्यंत खराब है, वहां पर प्रखंड स्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर बनने वाले इन सूचना प्रौद्योगिकी भवन पूर्णत: भूकंपरोधी तकनीक से निर्मित होगा एवं इसका डिजाइन ग्रीन बिल्डिंग कं सेप्ट के अनुरूप होगा. नाबार्ड के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि डीपीआर के अनुरूप शीघ्र हीं राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि नेबकांस द्वारा शीघ्र हीं उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार की भूमि की प्रकृति के अनुरूप नक्शा के साथ विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया जायेगा. नाबार्ड से ऋण मिलते ही चयनित 101 प्रखंडों में निर्माण का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा और राज्य की जनता को शीघ्र ही प्रखंडों में उच्च तकनीकी का बहुद्देशीय भवन प्राप्त हो सकेगा. कार्यालय का कार्य सुगमता से संचालित किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version