राजपाट : भाजपा के कार्यक्रम से संबंधित खबर
कार्यक्रम के दौरान लगे नारे – हर बिहारी की हुंकार, भाजपा संग चला बिहार- तेज विकास की यही पुकार , अबकी बार भाजपा सरकार- जय- जय बिहार भाजपा सरकार-हर कोने की यही ललकार, परिवर्तन पथ पर चला बिहारझलकियांमंच व रथ पर लगी तसवीरों में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की तसवीर […]
कार्यक्रम के दौरान लगे नारे – हर बिहारी की हुंकार, भाजपा संग चला बिहार- तेज विकास की यही पुकार , अबकी बार भाजपा सरकार- जय- जय बिहार भाजपा सरकार-हर कोने की यही ललकार, परिवर्तन पथ पर चला बिहारझलकियांमंच व रथ पर लगी तसवीरों में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की तसवीर नहीं थी. इसकी चर्चा सभा स्थल पर हो रही थीकार्यक्रम में पटना के दोनों सांसद रामकृपाल यादव व शत्रुघ्न सिन्हा की गैर मौजूदगी की भी चर्चा होती , रामकृपाल यादव के बारे में कहा गया वे तो विदेश में हैं लेकिन बिहारी बाबूप्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बुके देकर स्वागत किया. पूर्व मंत्री व हम नेता नरेंद्र सिंह ने अमित शाह को बुके दियारालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह के आने के बाद पहुंचेमंच पर हम के नेता नरेंद्र सिंह, महाचंद्र सिंह, वृषिण पटेल, शाहिद अली खां भी मौजूद थेमंच भाजपा के झंडे का रंग का था लेकिन पोडियम में सभी दल का झंडा लगा था.टिकट के दावेदार अपने समर्थकों के साथ आये थे.