पटना. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. समाज के बजाय परिवार की संख्या गिनाने में जुट गये हंै. उन्होंने डी बंदोपध्याय आयोग, सच्चर कमेटी, अमीरदास आयोग और मुचुकुंद दुबे कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की. पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यादव ने कहा कि पिछले 25 वषोंर् में लालू प्रसाद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने इन कमेटियों को ठंडे बस्ते में डाल रखा है. इसका खामियाजा गरीब, दलितों व अल्प संख्यकों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने घोषणा की कि इन कमेटियों को लागू करने के लिए जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद प्रमुख उनके कार्यक्रमों का पीछा कर रहे हैं. पहले उनका राजभवन मार्च हुआ फिर राजद ने राजभवन मार्च किया. पहले उन्होंने बिहार बंद किया तो राजद ने भी बिहार बंद की घोषणा की. उन्होंने लालू प्रसाद को पदयात्रा करने की चुनौती भी दी. सैप जवानों के आंदोलन का समर्थन देने के मामले को लेकर कहा कि उनके खिलाफ किया गया मुकदमा निराधार है. वे आंदोलनकारियों को समझा रहे थे. साजिश के तहत उनपर मुकदमा दायर किया गया है. इस मौके पर राजद व समाजवादी पार्टी छोड़ कर कई लोग जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले दिनेश सिंह यादव, बबलू सम्राट, राकेश कुशवाहा, जयप्रकाश यादव, विनय यादव, विजय मेहता प्रमुख हैं.
आहट : अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं लालू प्रसाद : पप्पू यादव
पटना. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. समाज के बजाय परिवार की संख्या गिनाने में जुट गये हंै. उन्होंने डी बंदोपध्याय आयोग, सच्चर कमेटी, अमीरदास आयोग और मुचुकुंद दुबे कमेटी की सिफारिशों को लागू करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement