संपूर्ण क्रांति मामले की परिचालन अधिकारी करेंगे जांच
– डीआरएम ने दिया जांच के आदेश, परिचालन अधिकारी के नेतृत्व में होगी जांच- रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई पर लिया जायेगा फैसला संवाददाता, पटनापटना-मुगलसराय रेल खंड के दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12394) की कपलिंग टूट गयी थी. इससे ट्रेन का इंजन और डिब्बे दो हिस्सों में […]
– डीआरएम ने दिया जांच के आदेश, परिचालन अधिकारी के नेतृत्व में होगी जांच- रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई पर लिया जायेगा फैसला संवाददाता, पटनापटना-मुगलसराय रेल खंड के दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12394) की कपलिंग टूट गयी थी. इससे ट्रेन का इंजन और डिब्बे दो हिस्सों में बंट गये थे. इंजन एक किमी तक आगे निकल गया था. गनीमत थी कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ. इस मामले को दानापुर मंडल ने गंभीरता से लिया है. डीआरएम रमेश कुमार झा ने मामले की जांच का आदेश दिया है. दानापुर मंडल के परिचालन अधिकारी विनीत कुमार को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उनके नेतृत्व में बनी टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. आगे से इस तरह के मामले नहीं हो, इसके लिए डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है.