हिलसा एसडीओ कार्यालय के पास एक लाख की लूट
भीड़ ने दो अपराधियों को पकड़ लियाबिहारशरीफ/हिलसा. गुरुवार की दोपहर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने हिलसा एसडीओ कार्यालय के समीप एक युवक मोनू कुमार से एक लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार फायरिंग करते हुए फरार होने लगे. मौके पर भीड़ ने दो अपराधियों को पकड़ कर […]
भीड़ ने दो अपराधियों को पकड़ लियाबिहारशरीफ/हिलसा. गुरुवार की दोपहर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने हिलसा एसडीओ कार्यालय के समीप एक युवक मोनू कुमार से एक लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार फायरिंग करते हुए फरार होने लगे. मौके पर भीड़ ने दो अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों अपराधियों की पहचान पटना जिले के भूतनाथ रोड स्थित बहादुरपुर कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार और दूसरे नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी अरुण कुमार के रूप में की गयी है. दोनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, नौ कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है, जबकि तीसरा अपराधी लूट की रकम के साथ फरार हो गया है.