आरा में शराब व्यवसायी की हत्या
आरा. हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार की सुबह 35 वर्षीय शराब व्यवसायी दिनेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. वह मनोज चड्डा हत्याकांड का मुख्य आरोपित था. जानकारी के अनुसार, सुबह कोईलवर थाने के विंदगांवा गांव निवासी शराब व्यवसायी बस स्टैंड से दूध लेकर घर लौट रहा था, तभी महाराजा […]
आरा. हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार की सुबह 35 वर्षीय शराब व्यवसायी दिनेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. वह मनोज चड्डा हत्याकांड का मुख्य आरोपित था. जानकारी के अनुसार, सुबह कोईलवर थाने के विंदगांवा गांव निवासी शराब व्यवसायी बस स्टैंड से दूध लेकर घर लौट रहा था, तभी महाराजा कॉलेज के गेट के सामने पहले से घात लगाये मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में शराब व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया. घटना के समय स्थानीय लोगों ने ईंट, पत्थर चला कर अपराधियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे पश्चिम दिशा की ओर भाग गये. मृतक को छाती, पेट और कमर में गोलियां लगीं.