इंजीनियर 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कार्यपालक अभियंता को ठेकेदार से 50 हजार घूस लेते निगरानी ने दबोचापटना/हाजीपुर. निगरानी ब्यूरो की टीम ने मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता (एक्जिक्यूटिव इंजीनियर) जिवेंद्र प्रसाद सिंह को ठेकेदार से 50 हजार रुपये घूस लेते हुए मौके पर दबोच लिया. गुरुवार को […]
मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कार्यपालक अभियंता को ठेकेदार से 50 हजार घूस लेते निगरानी ने दबोचापटना/हाजीपुर. निगरानी ब्यूरो की टीम ने मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता (एक्जिक्यूटिव इंजीनियर) जिवेंद्र प्रसाद सिंह को ठेकेदार से 50 हजार रुपये घूस लेते हुए मौके पर दबोच लिया. गुरुवार को ब्यूरो की टीम ने पटना के ठेकेदार सुनील कुमार से प्राप्त शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की. कुछ समय पहले ठेकेदार सुनील ने निगरानी में यह शिकायत दर्ज करायी थी कि कार्यपालक अभियंता चेक पास करने के लिए 15 हजार रुपये मांग रहे थे. इसके बाद ब्यूरो की टीम ने मामले का सत्यापन कराया, जिसमें पाया गया कि कुछ अन्य कामों का सत्यापन करने के काम को मिला कर इंजीनियर कुल 60-65 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. ठेकेदार की तरफ से मामला पटाने पर वह 50 हजार रुपये पर तैयार हुए. इसके बाद ब्यूरो ने ट्रैप करके आरोपित इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर के निगरानी न्यायालय में पेश कर दिया गया. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में अब तक निगरानी ब्यूरो ने ट्रैप के 29 मामलों में 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.