जंकशन पर दिखा अतिक्रमण, तो होगी कार्रवाई

संववाददाता,पटनापूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद ने पटना जंकशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने करबिगहिया छोर व एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लगी अवैध दुकान और पार्किंग को हटाने का निर्देश दिया. आयुक्त के सामने ही दुकानों को हटा दिया गया. अतिक्रमण फिर से न हो. इसके लिए उन्होंने एक जवान की ड्यूटी लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 11:06 PM

संववाददाता,पटनापूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद ने पटना जंकशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने करबिगहिया छोर व एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लगी अवैध दुकान और पार्किंग को हटाने का निर्देश दिया. आयुक्त के सामने ही दुकानों को हटा दिया गया. अतिक्रमण फिर से न हो. इसके लिए उन्होंने एक जवान की ड्यूटी लगाने को कहा. उन्होंने इसका प्रभार आरपीएफ कमांडेंट घनश्याम मीणा को दिया. ट्रैक की मॉनीटरिंग का भी निर्देश दिया. प्रवेश द्वारों पर बंद मेटल डिटेक्टर मशीन को सही कराने व लगाने के आदेश दिये.

Next Article

Exit mobile version