12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 मिमी.की बारिश से तर बतर हुआ पटना

— सुबह साढ़े ग्यारह बजे से लगातार तीन बजे तक हुई बारिश संवाददाता, पटना24 घंटे में 29 मिलीमीटर की बारिश से ही पटना तर-बतर हो गया है. सुबह साढ़े ग्यारह बजे के बाद से लगातार तीन बजे तक हुई बारिश से लोग प्रभावित हुए. मौसम का यह मिजाज आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने […]

— सुबह साढ़े ग्यारह बजे से लगातार तीन बजे तक हुई बारिश संवाददाता, पटना24 घंटे में 29 मिलीमीटर की बारिश से ही पटना तर-बतर हो गया है. सुबह साढ़े ग्यारह बजे के बाद से लगातार तीन बजे तक हुई बारिश से लोग प्रभावित हुए. मौसम का यह मिजाज आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पटना और इसके आसपास अभी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक एके सेन ने बताया कि आकलन के मुताबिक 16 जुलाई को बिहार के पश्चिमी क्षेत्रों में 110 से 150 एमएम तक बारिश हुई. इन इलाकों में पटना से तीन गुना अधिक बारिश हुई. उन्होंने अनुमान जताते हुए कहा कि शुक्रवार को भी दक्षिणी-पश्चिमी और उत्तर पूर्व बिहार में भारी बारिश होगी. शनिवार को पूरे बिहार में सामान्य बारिश होगी. सेन ने बताया कि रविवार-सोमवार को हल्की बारिश का अनुमान है. उसके बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो प्रेशर के हिसाब से आगे की बारिश का अनुमान लगेगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पटना में जहां 29 एम एम की बरसात दर्ज की गयी वहीं गया में सबसे ज्यादा 56 एम एम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दोनों शहरों के अलावा भागलपुर में 9.7 एमएम और पूर्णिया में सबसे कम बारिश 7.3 एमएम रेकॉर्र्ड की गयी है. इधर, रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण शहर के विभिन्न मुहल्लों की सड़क कीचड़मय हो गयी है. कंकड़बाग, राजेंद्र नगर हो या फिर बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी का इलाका सभी सड़कों का एक ही हाल है. इधर, बाइपास के दर्जनों मुहल्लों की सड़कों पर पानी आ गया,जिससे लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें