नहीं बिका धान, मरने पर तुला किसान

पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास को किया विफलहुलासगंज. मौसम के साथ जुआ खेल रहे किसानों की तो जैसे शामत ही आ गयी है. एक तरफ सिंचाई संसाधनों का घोर अभाव, तो दूसरी तरफ प्रकृति से जीने-मरने की लड़ाई लड़ कर परिवार को जिंदा रखने की जद्दोजहद अब उन पर भारी पड़ रही है. पहले धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 12:06 AM

पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास को किया विफलहुलासगंज. मौसम के साथ जुआ खेल रहे किसानों की तो जैसे शामत ही आ गयी है. एक तरफ सिंचाई संसाधनों का घोर अभाव, तो दूसरी तरफ प्रकृति से जीने-मरने की लड़ाई लड़ कर परिवार को जिंदा रखने की जद्दोजहद अब उन पर भारी पड़ रही है. पहले धान उपजाया, फिर उसे सरकार की सहकारिता इकाई को बेचा, लेकिन उनकी हथेली पर फूटी कौड़ी भी अब तक नहीं आ सकी. ताजा मामला हुलासगंज थाना क्षेत्र का है, जहां के किसान मणिभूषण शर्मा ने धान क्रय के पैसे नहीं मिलने से आजिज आ कर गुरुवार को खुद को आग के हवाले करने का प्रयास किया. हालांकि प्रशासन की सतर्कता से उक्त किसान की जान बच गयी. बताया गया है कि धान अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर पिछले कई माह से क्रमवार आंदोलन चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता और इलाके के जाने-माने किसान मणिभूषण शर्मा ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आत्मदाह करने की कोशिश की. इस बाबत पूर्व सूचना पर अलर्ट पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version