सिर्फ चार काउंटर से कटे रेल टिकट, हंगामा
संवाददाता,पटनापटना जंकशन के आरक्षण प्रिंटर मशीन खराब होने से आये दिन यात्रियों और रेल कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर पिछले दो दिनों से यह समस्या और अधिक बढ़ गयी है. प्रिंटर खराब होने से बुधवार को जहां 10 काउंटर खुले थे, वहीं गुरुवार को बाकी के काउंटरों के प्रिंटर भी […]
संवाददाता,पटनापटना जंकशन के आरक्षण प्रिंटर मशीन खराब होने से आये दिन यात्रियों और रेल कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर पिछले दो दिनों से यह समस्या और अधिक बढ़ गयी है. प्रिंटर खराब होने से बुधवार को जहां 10 काउंटर खुले थे, वहीं गुरुवार को बाकी के काउंटरों के प्रिंटर भी खराब हो गये. नतीजा सिर्फ चार काउंटर खुले. कम काउंटर खुलने और यात्रियों की संख्या अधिक होने से रेलवे कर्मचारियों को भी टिकट काटने में परेशानी हो रही थी. सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों को जब टिकट नहीं मिला,तो उन्होंने हंगामा किया.मेन इंट्री गेट स्थित आरक्षण काउंटर पर प्रिंटर मशीन खराब व कई काउंटर बंद होने से रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. बावजूद अधिकारियों की ओर से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. यात्रियों की नाराजगी उस समय अधिक बढ़ गयी जब कई यात्रियों को समय रहते तत्काल टिकट नहीं मिल पाया. नाराज यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं मौके पर मौजूद चीफ टिकट सुपरवाइजर एएन सिंह और अशोक कुमार ने यात्रियों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया. यात्रियों ने बताया कि सुबह छह बजे लाइन में लगने के बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पाया. अगर सभी काउंटर खुले रहते तो टिकट जरूर मिल जाता. ये काउंटर रहे बंद . 7, 8, 11, 13, 14, 17, 18, 19, 20, 21 और 22 नंबर काउंटर रहे बंद.