एआइएसएफ ने कैंडल मार्च निकाला
पटना . ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) जिला इकाई ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला. मार्च पटना सायंस कॉलेज से निकला कर अशोक राजपथ होते हुए कारगिल चौक तक गया. छात्र नेताओं ने अररिया एसआइ प्रवीण कुमार को दो मिनट मौन रखकर श्रद्घांजलि दी. सभा की अध्यक्षता पटना कॉलेज सचिव राजीव कुमार ने किया. सभा […]
पटना . ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) जिला इकाई ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला. मार्च पटना सायंस कॉलेज से निकला कर अशोक राजपथ होते हुए कारगिल चौक तक गया. छात्र नेताओं ने अररिया एसआइ प्रवीण कुमार को दो मिनट मौन रखकर श्रद्घांजलि दी. सभा की अध्यक्षता पटना कॉलेज सचिव राजीव कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि सरकार की लापरवाही से आज सिपाही और दारोगा भी सुरक्षित नहीं है तो आम अवाम का क्या हाल होगा. छात्रों ने कहा कि प्रवीण कुमार की हत्या का निष्पक्ष जांच कराया जाये. इसके साथ परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दिया जाये. मौके पर रुपेश कुमार सिंह, संदीप कुमार, रौशन, के साथ अनेक लोग मौजूद थे.