ददन यादव समेत कई की प्रोजेक्ट होंगी नीलाम

पटना: कोल्ड स्टोरेज, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन व होटल खोलने के नाम पर कई लोगों ने 60 करोड़ से अधिक का लोन लिया, लेकिन वे इसे वापस नहीं कर रहे हैं. इन्होंने हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) से प्रोजेक्ट गिरवी रख कर लोन लिया था. कई वर्ष गुजर गये,लेकिन इन्होंने लोन चुकाने में कोई रुचि नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 1:52 AM
पटना: कोल्ड स्टोरेज, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन व होटल खोलने के नाम पर कई लोगों ने 60 करोड़ से अधिक का लोन लिया, लेकिन वे इसे वापस नहीं कर रहे हैं. इन्होंने हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) से प्रोजेक्ट गिरवी रख कर लोन लिया था. कई वर्ष गुजर गये,लेकिन इन्होंने लोन चुकाने में कोई रुचि नहीं दिखायी. अब हुडको अपने डिफॉल्टर की संपत्ति को नीलाम करेगी. इसमें राज्य सरकार के पूर्व मंत्री ददन यादव समेत कई जानी हस्तियां शामिल हैं. हुडको ने पहली नीलामी को अंजाम पहुंचा दिया है. यह सिलसिला चलता रहेगा.
पूर्व मंत्री ददन यादव के नाम पर डुमरांव, बक्सर में निर्भय कोल्ड स्टोरेज है. इस पर अकेले 8.72 करोड़ रुपये बकाया है. जबकि पंसलवा कोल्ड स्टोरेज, सहरसा पर 661 लाख रुपये बकाया है. इसकी एमडी नूतन सिंह पटेल हैं जबकि श्री चांद कोल्ड स्टोरेज, कटिहार पर 714 लाख, त्रिराज कोल्ड स्टोरेज गया पर 680 लाख एवं ठाकुर निकुंज कोल्ड स्टोरेज समस्तीपुर पर 707 लाख रुपये बकाया है.
अब सरकारी प्रोजेक्ट को दिया जा रहा लोन : सूत्रों की मानें, तो लोन लेकर नहीं चुकाने के कारण हुडको ने व्यक्तिगत, कोल्ड स्टोरेज या अन्य को लगभग लोन देना बंद कर दिया है. केवल सरकारी प्रोजेक्ट को ही लोन दिया जा रहा है.
हालांकि हुडको के अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट बढ़िया रहने पर लोन दिया जा सकता है. इसे बंद नहीं किया गया है.
कंपनी राशि (लाख रुपये में)
निर्भय कोल्ड स्टोरेज, डुमरांव, बक्सर 872
पंसलवा कोल्ड स्टोरेज, सहरसा 661
श्री चांद कोल्ड स्टोरेज, कटिहार 714
त्रिराज कोल्ड स्टोरेज, गया 680
ठाकुर निकुंज कोल्ड स्टोरेज, समस्तीपुर 707
प्रशांबी डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन, गोसाईं टोला 178
इंपीरियल फाउंडेशन (गणोश विहार अपार्टमेंट),नेहरू नगर 14
लखन होम्स लि., बेली रोड, पटना 85
भारद्वाज होटल एंड रिजॉर्ट्स प्रा. लि.,पूर्णिया 190
राजा ब्रिक्स एंड गोडाउन, मधेपुरा 124

Next Article

Exit mobile version