मेयर के विरोध में पड़े 38 वोट, अविश्वास प्रस्ताव पारित मेयर अफजल की कुरसी गयी
पटना: वर्तमान कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे मेयर अफजल इमाम इस बार अपनी कुरसी नहीं बचा सके. अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को हुई वोटिंग में 38 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ वोट देकर उनको कुरसी से बेदखल कर दिया. प्रस्ताव पास कराने के लिए विपक्ष को 37 पार्षदों के समर्थन […]
पटना: वर्तमान कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे मेयर अफजल इमाम इस बार अपनी कुरसी नहीं बचा सके. अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को हुई वोटिंग में 38 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ वोट देकर उनको कुरसी से बेदखल कर दिया. प्रस्ताव पास कराने के लिए विपक्ष को 37 पार्षदों के समर्थन की आवश्यकता थी.
अब निगम सचिवालय राज्य चुनाव आयोग को इसकी रिपोर्ट भेजेगा. इस रिपोर्ट के आधार पर आयोग एक माह के भीतर नये मेयर के लिए चुनाव की तिथि घोषित कर उस दिन चुनाव करायेगा. तब तक डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता कार्यकारी मेयर के पद पर बने रहेंगे. पिछले साल भी 26 जून को मेयर अफजल इमाम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें महज एक वोट से उनको जीत मिली थी.
50 हुए हाजिर, पर 42 ने की वोटिंग
अविश्वास प्रस्ताव पर बुलायी गयी विशेष बैठक में मेयर सहित कुल 50 पार्षद उपस्थित हुए, मगर उनमें से 42 ने ही वोटिंग की. मेयर के समर्थन में आये सात पार्षदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. मतदान करनेवाले 42 पार्षदों में से चार के वोट गलत भरे जाने की वजह से रद्द कर दिये गये. संभवत: मेयर गुट ने ही उनको क्रॉस वोटिंग के लिए अधिकृत किया था. इससे अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 38 वोट पड़े और प्रस्ताव पास हो गया.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग
एसके पुरी सामुदायिक भवन में हुई विशेष बैठक को लेकर परिसर में 144 धारा लगायी गयी थी. परिसर के भीतर व बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. सदर एसडीओ अमित कुमार, मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार, डीएसपी ममता कल्याणी, शिब्ली नोमानी सहित कई मजिस्ट्रेट व पुलिस बल हॉल के बाहर मौजूद रहे. वोटिंग की प्रक्रिया दिन के 11:50 से 12:40 बजे तक चली. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने एक-एक कर पार्षद को वोटिंग के लिए आमंत्रित किया. पार्षदों ने गुप्त मतदान किया. प्रक्रिया के दौरान नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक सहित निगम के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
मतगणना में जैसे ही मेयर ने देखा कि 42 में से सिर्फ चार वोट क्रॉस हुए हैं, तो अपनी हार स्वीकारते हुए वार्ड पार्षद दीपक कुमार चौरसिया व विनय कुमार पप्पू से गले मिले और सदन से बाहर निकल गये. झमाझम बारिश के बीच मेयर अफजल इमाम अपनी गाड़ी में समर्थक पार्षदों के साथ बैठे और निकल गये. वहीं, विपक्षी पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गयी. विपक्षी पार्षद एक-दूसरे से गला मिलने लगे और मिठाइयां खिलानी शुरू कर दीं.