खाद्य सुरक्षा के लाभुकों को नहीं मिल रहा कूपन

पटना सिटी: बीपीएल-एपीएल व अंत्योदय के लाभार्थियों में दो साल से बंद पड़े कूपन योजना को राज्य सरकार ने फिर से चालू कर दिया है. पटना अनुभाजन के अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से राशन- केरोसिन कूपन वितरण की योजना बना कर लाभार्थियों के बीच कूपन वितरण के लिए निगम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 2:08 AM
पटना सिटी: बीपीएल-एपीएल व अंत्योदय के लाभार्थियों में दो साल से बंद पड़े कूपन योजना को राज्य सरकार ने फिर से चालू कर दिया है. पटना अनुभाजन के अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से राशन- केरोसिन कूपन वितरण की योजना बना कर लाभार्थियों के बीच कूपन वितरण के लिए निगम को उपलब्ध कराया है. स्थिति यह है कि कूपन वितरण का कार्य निगम के सिटी अंचल के बीस वार्डो में एपीएल,बीपीएल व अंत्योदय के लाभार्थियों में हो रहा है, पर खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को कूपन का लाभ अभी नहीं मिल पा रहा है.
अंत्योदय लाभुक को अनाज : सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंत्योदय (पीला) कार्ड धारक लाभुकों के बीच प्रति माह 35 किलो अनाज का कूपन दिया जा रहा है, जिसके के तहत 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं एक कार्ड पर उपलब्ध होगा, जबकि बीपीएल-एपीएल के लाभुकों के बीच में केरोसिन का कूपन वितरण किया जायेगा. यह कूपन जुलाई 2015 से लेकर जून 2016 तक प्रभावी होगा.
लाभुकों को कूपन का इंतजार
एक तरफ जहां वितरण पंजी के अभाव में खाद्य सुरक्षा का कूपन नहीं मिल रहा है, वहीं बीपीएल, एपीएल व अंत्योदय के लाभार्थियों को भी निगम सिटी अंचल के 20 वार्डो में कुछ में ही कूपन वितरण हो रहा है. दरअसल मामला यह है कि कुछ वार्ड पार्षद रमजान के बाद कूपन वितरण करना चाहते हैं, तो कुछ पार्षद शहर से बाहर हैं. इस कारण यह स्थिति बनी है. हालांकि, कूपन वितरण पुरानी सूची के आधार पर हो रहा है.
नहीं आयी वितरण पंजी
निगम के कर्मियों ने बताया कि 2014 में निर्गत खाद्य सुरक्षा कार्ड के लाभार्थियों में कूपन वितरण का कार्य इस वजह से नहीं हो पा रहा है, क्योंकि अभी तक वितरण पंजी ही नहीं आयी है. हालांकि, निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार का कहना है कि कुछ वार्डो के लिए आयी है. कुछ एक- दो दिनों में आ जायेगी. बताते चलें कि खाद्य सुरक्षा कार्ड में परिवार के जितने सदस्य का नाम होगा, उसी अनुसार कूपन वितरण किया जाना है.हर सदस्य को प्रति माह पांच किलो अनाज मिलेगा, जिसमें दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल प्रत्येक सदस्य के नाम पर आवंटित होगा. मसलन एक घर में पांच सदस्य हैं, तो पांचों सदस्यों के नाम पर कूपन मिलेगा, लेकिन वितरण पंजी के अभाव में कूपन नहीं बंट पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version