लालू यादव का नरेंद्र मोदी पर वार कहा- अब मत कहना गंगा ने बुलाया

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार प्रहार किया है. नरेद्र मोदी के वाराणसी का दौरा रद्द करने को लेकर लालू प्रसाद ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि गंगा को भी महसूस हो रही है कि प्रधानमंत्री ने ‘धोखा’ दिया है.प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘गंगा मैया भी धोखा खा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 9:22 AM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार प्रहार किया है. नरेद्र मोदी के वाराणसी का दौरा रद्द करने को लेकर लालू प्रसाद ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि गंगा को भी महसूस हो रही है कि प्रधानमंत्री ने ‘धोखा’ दिया है.प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘गंगा मैया भी धोखा खा चुकी हैं. अब मत बोलना मैया ने बुलाया है. मैया के पावन जल ने दो बार रौद्र रुप दिखाकर नाराजगी प्रकट की है.’’

राजद प्रमुख ने भाजपा पर जोरदार हमला किया और इसे ‘‘सबसे भ्रष्ट और जातिवादी पार्टी बताया जिसने खराब राजनीति शुरु की है. अब तक किस पार्टी ने अपने प्रधानमंत्री की जाति की बात की है?’’ लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री के प्रचार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह दिलचस्प है कि 56 इंच का सीना वाले साहब कहते हैं कि वह 56 से ज्यादा जाति से आते हैं.’’प्रसाद ने मोदी से पूछा कि जब पार्टी में वादों को पूरा करने की क्षमता नहीं थी तो उसे ‘जुमलेबाजी’ में नहीं पडना चाहिए था.

Next Article

Exit mobile version