फुलवारी / रमजान / पेज 7/ फोटो

अलविदा की नमाज अदा करने मसजिदों में उमड़ी भीड़ फुलवारीशरीफ . पाक माह रमजान के आखिरी जुमे अलविदा की नमाज अदा करने राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ ,दानापुर ,खगौल व इसके आसपास के इलाके में मसजिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी . अलविदा की नमाज के बाद लोगों ने अल्लाह से अमन- चैन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:06 PM

अलविदा की नमाज अदा करने मसजिदों में उमड़ी भीड़ फुलवारीशरीफ . पाक माह रमजान के आखिरी जुमे अलविदा की नमाज अदा करने राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ ,दानापुर ,खगौल व इसके आसपास के इलाके में मसजिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी . अलविदा की नमाज के बाद लोगों ने अल्लाह से अमन- चैन के साथ सुख – समृद्धि की दुआ मांगी . अलविदा की नमाज बाद नमाजियों ने खैरातियों में खैरात बांटी.अलविदा की नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही मुसलिम बहुल इलाकों में लोग तैयारी में जुटे रहे .तमाम मसजिदों में अलविदा जुमा नमाज के बारे में इमामों ने कहा कि रमजान का मुकद्दस महीना गुजर रहा है . जिस तरह से मसलमान भाइयांे ने रोजे रखा , कलाम पाक की तिलावत की व गरीबों की मदद की , इसी तरह शेष 11 महीनांे में भी रमजान की तरह जिंदगी गुजारें. अलविदा की नमाज अदा करने राजधानी पटना के सब्जीबाग ,पीरबहोर ,बाकरगंज ,दरियापुर ,फकीरबाड़ा,जामुन गली ,कुर्जी ,मैनपुरा ,दुजरा ,हामिदपुर,गोलघर, शेखपुरा ,राजा बाजार ,समनपुरा,चितकोहरा,दमडि़या ,दानापुर के लाल कोठी ,शाहटोली ,इमली तल ,सुलतानपुर ,सगुना ,बड़ी खगौल,छोटी खगौल ,चिकटोली ,जमालुद्दीन चक ,फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजिबिया शाही संगी मसजिद , नया टोला , करबला , हारुण नगर, मिल्लत कॉलोनी ,खलीलपुरा, सबजपुरा ,लाल मियां की दरगाह, इसोपुर , नूरी मसजिद , बैतुल करीम मसजिद ,नोहसा,अलिमजान नगर ,आरके नगर व ग्रामीण इलाकों में परसा बाजार,अब्दुल्लाह चक ,भुसौला दानापुर, ,गोनपुरा,जानीपुर आदि तमाम मुसलिम बहुल इलाकों में भारी संख्या में रोजेदार उमड़ पड़े .

Next Article

Exit mobile version