रुका निर्माण कार्य

बिहटा: प्रखंड के अमहरा में निर्माणाधीन आइआइटी के निर्माण कार्य में एक बार फिर अवरोध उत्पन्न हो गया है. निर्माण कार्य में लगे पेटी कांट्रैक्टरों के साथ मजदूरों ने आइआइटी के मुख्य गेट पर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों पर मजदूरी एवं बकाया भुगतान नहीं करने एवं र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाते हुए जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 7:11 AM

बिहटा: प्रखंड के अमहरा में निर्माणाधीन आइआइटी के निर्माण कार्य में एक बार फिर अवरोध उत्पन्न हो गया है. निर्माण कार्य में लगे पेटी कांट्रैक्टरों के साथ मजदूरों ने आइआइटी के मुख्य गेट पर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों पर मजदूरी एवं बकाया भुगतान नहीं करने एवं र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. आक्रोशितों ने निर्माण कार्य को ठप करा दिया.

इस संबंध में पेटी कांट्रैक्टरों अभिषेक सिंह, दीपक कुमार, संतोष शर्मा, मनीष सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रमोद कुमार, रुन्नु सिंह आदि ने निर्माण कार्य में लगी सापोर जी पालोन जी कंपनी लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर पर र्दुव्‍यवहार करने एवं मनमानी करने का आरोप लगाया. कांट्रैक्टरों का कहना था कि जबसे निर्माण कार्य शुरू हुआ है, उनका पूरा बकाया भुगतान कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है. कंपनी द्वारा मेटेरियल नहीं देने एवं इसके कारण मजदूरों के बैठ जाने पर ठेकेदार को घर से पैसा देना पड़ता है. वहीं, कंपनी के मेटेरियल के कारण नुकसान की भरपाई की बात जब ठेकेदार करते हैं, तो अधिकारी उन्हें काम से हटाने की धमकी देते हैं.

मजदूरों का आरोप था कि कंपनी सरकारी दर से भी कम मजदूरी का भुगतान करती है. स्थिति ऐसी है कि कंपनी अगर जल्द बकाया भुगतान नहीं करती है, तो उन लोगों को घर का सामान या जमीन बेच कर अपने स्तर से मजदूरों एवं अन्य लोगों को बकाया भुगतान करना होगा. इस संबंध में निर्माण कंपनी के मैनेजर आरके सिंह के मोबाइल पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version