दीवार गिरने से महिला की गयी जान
विजयीपुर. तेज बारिश से एक दीवार गिर गयी, जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया. विजयीपुर थाने के माड़र गांव में गुरुवार की देर रात जग्गु भगत की पत्नी सुभावती देवी घर में सोयी थी. इसी बीच अचानक दीवार गिर गयी, जिसमें महिला दब गयी. […]
विजयीपुर. तेज बारिश से एक दीवार गिर गयी, जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया. विजयीपुर थाने के माड़र गांव में गुरुवार की देर रात जग्गु भगत की पत्नी सुभावती देवी घर में सोयी थी. इसी बीच अचानक दीवार गिर गयी, जिसमें महिला दब गयी. बेटी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने वहां पहुंच कर मलबे को हटाने का काम शुरू किया. बारिश के कारण लगभग दो घंटे बाद महिला के शव को मलबे से बाहर निकाला गया.