बिक्रम की खबर / पेज 6

आरटीपीएस कार्यालय में हंगामाबिक्र म . प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय के काउंटर पर जाति, आवासीय व आय प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचे लोगों ने शुक्र वार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान आय, जाति व आवासीय प्रमाणपत्र के लिए लाइन में खडे़ लोगों ने आक्र ोशित होकर कार्य की कुव्यवस्था को लेकर प्रश्नचिह्न खड़ा किया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:08 PM

आरटीपीएस कार्यालय में हंगामाबिक्र म . प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय के काउंटर पर जाति, आवासीय व आय प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचे लोगों ने शुक्र वार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान आय, जाति व आवासीय प्रमाणपत्र के लिए लाइन में खडे़ लोगों ने आक्र ोशित होकर कार्य की कुव्यवस्था को लेकर प्रश्नचिह्न खड़ा किया. जानकारी के मुताबिक शुक्र वार को कार्यालय खुलने के समय 10 बजे से ही आय, जाति व आवसीय प्रमाणपत्र के लिए लोग लाइन में खड़े थे, किंतु 11 बजे तक आरटीपीएस कार्यालय नहीं खुलने से लोगो का गुस्सा धीरे-धीरे बढ़ने लगा. गोविंदपुर निवासी गांधी जी ने बताया कि 11 बजे तक कोई कर्मचारी नहीं आया था. वही आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आये पैनापुर निवासी अखिलेश गोप ने बताया कि 11 बजे लेट नहीं, दो बजे के बाद भेट नहीं के तर्ज पर यह कार्यालय चल रहा है . इसी बीच 11 बज कर 30 मिनट पर आरटीपीएस कर्मी आये, तो लोगांे ने राहत की सास ली. इस संबंध में बीडीओ ने बताया की आरटीपीएस कर्मी सड़क जाम रहने के कारण लेट से पहंुचे थे. पुरानी रेवा नहर उड़ाही को लेकर मुख्य अभियंता से मिले विधायकबिक्र म . पटना से जुड़े सोन कैनाल पुरानी रेवा नहर की उड़ाही नहीं होने से खुरैठा गांव के किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उनके खेतांे में नहर का पानी नहीं पहंुच पा रहा है. इसके चलते धान की रोपनी का कार्य प्रभावित हो रहा है. इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार किसानांे के शिष्टमंडल के साथ नहर विभाग के मुख्य अभियंता से मिल कर यथाशीघ्र नहर की उड़ाही की मांग की.

Next Article

Exit mobile version