आहट : सूबे में पंचायतीराज संस्थाएं मरणासन्न: अरूण सिन्हा
पटना. विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में पंचायती राज संस्थाएं सरकार की बेरुखी की वजह से मरणासन्न स्थिति में हैं. इस बात का खुलासा एजी की 31 मार्च, 2015 तक की अवधि की लेखा रिपोर्ट में हुआ है. मधुबनी प्रखंड में सरकारी पैसे से कंप्यूटर तो […]
पटना. विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में पंचायती राज संस्थाएं सरकार की बेरुखी की वजह से मरणासन्न स्थिति में हैं. इस बात का खुलासा एजी की 31 मार्च, 2015 तक की अवधि की लेखा रिपोर्ट में हुआ है. मधुबनी प्रखंड में सरकारी पैसे से कंप्यूटर तो खरीदा गया, लेकिन वह मुखिया और पंचायत सचिव के घरों की शोभा बढ़ा रहा है. सोलर लाइट खरीदने में अनियमितता सामने आयी है. सभी जिला परिषदों में देर से 709.16 करोड़ भेजा गया, जिसका असर विकास की योजनाओं पर पड़ रहा है.