12 करोड़ और मांग रहे अनंत : तरुण

पटना: मोकामा के विधायक अनंत सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराने वाले सिनकोन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक तरुण कुमार ने कहा कि विधायक तीन करोड़ 90 लाख रुपये पहले ले चुके हैं. अब और 12 करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि वे जबरन 50 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 7:13 AM

पटना: मोकामा के विधायक अनंत सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराने वाले सिनकोन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक तरुण कुमार ने कहा कि विधायक तीन करोड़ 90 लाख रुपये पहले ले चुके हैं. अब और 12 करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि वे जबरन 50 लाख रुपये का चेक पत्नी नीलम देवी के नाम ले चुके हैं.

रंगदारी में 12 करोड़ रुपये नहीं देने पर वे मेरे परिवार के पीछे पड़ गये हैं. धमकी दी है कि यदि राशि नहीं दी तो पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान से भी बेदखल कर दिया जायेगा. तरुण का यह भी आरोप है कि चार महीने पहले अनंत सिंह उसके पिता कार्तिक कुमार को भी जबरन अपने साथ ले गये थे. पिता से जबरन पोस्ट डेटेड चेक पर साइन करा लिया था.

एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज : तरुण ने कहा कि एक अक्तूबर को जब वह अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी ढाई बजे के करीब 10-12 आदमी पिस्तौल लिये घुस गये और गाली-गलौज करने लगे. इनमें राजीव सिंह व बंटू सिंह भी थे. उन्होंने कहा कि मुङो दादा (अनंत सिंह) ने भेजा है. अगर कंपनी चलानी है तो 12 करोड़ रुपये रंगदारी दो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. तरुण का आरोप है कि दो अक्तूबर को एसएसपी मनु महाराज से मिल कर फरियाद लगायी तब उनके आदेश पर चार अक्तूबर को मामला दर्ज हुआ.

Next Article

Exit mobile version