ट्रैफिकिंग में लगी महिलाओं के लिए खुलेंगे सुधार गृह

— समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहलअनुपम कुमारी,पटनामुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत राजधानी में शीघ्र ही ‘सुधार गृह’ की स्थापना होगी. इसमें वैसी महिलाओं को रखा जायेगा,जो ट्रैफिकिं ग कार्यों में संलिप्त हो चुकी हैं. सुधार गृह के जरिये उनमें बदलाव ला कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. समाज कल्याण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 11:06 PM

— समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहलअनुपम कुमारी,पटनामुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत राजधानी में शीघ्र ही ‘सुधार गृह’ की स्थापना होगी. इसमें वैसी महिलाओं को रखा जायेगा,जो ट्रैफिकिं ग कार्यों में संलिप्त हो चुकी हैं. सुधार गृह के जरिये उनमें बदलाव ला कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. समाज कल्याण विभाग ने इसकी स्वीकृति 2013 में ही दी थी. कई कारणों से इसे अब तक शुरू नहीं किया जा सका. इस वर्ष इसे शुरू करने की योजना है. इसके लिए 35 लाख रुपये का बजट निर्धारित है. इसकी जिम्मेवारी महिला विकास निगम को दी गयी है. एनजीओ की मदद से इसका संचालन होगा. एनजीओ का चयन कर जल्द से शुरू किया जायेगा. इससे पूर्व गोला रोड स्थित रक्षा गृह की स्थापना की गयी है. इसमें ट्रैफिकिंग की शिकार वैसी महिलाओं को रखा जा रहा है,जो रेस्क्यू के दौरान छुड़ायी जाती हैं. 50 बेडों की होगी व्यवस्था . सुधार गृह में 50 महिलाओं व उनके बच्चियों के रहने-खाने की व्यवस्था होगी. साथ ही उन्हें शिक्षित करने के अलावा विभिन्न विधा में प्रशिक्षित किया जायेगा. काउंसेलिंग के लिए मनोवैज्ञानिक, शिक्षक, डॉक्टर व रसोईया की व्यवस्था की जायेगी. समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें अलग-अलग ट्रेंड से भी जोड़ा जायेगा. इनमें कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटिशियन ,योग आदि क्षेत्र हैं. कोटशहर में शीघ्र ही सुधार गृह की स्थापना होगी. इसकी तैयारी निगम कर रहा है. एनजीओ का चयन कर किसी भी जगह पर इसका संचालन किया जायेगा. इसमें मानव व्यापार कार्यों को कर रही महिलाओं को रखा जायेगा. रूपेश कुमार,परियोजना प्रबंधक, महिला विकास निगम

Next Article

Exit mobile version