प्रयास भारती को सौंपी गयी परी
संवाददाता, पटना पीएमसीएच प्रशासन ने परी को शुक्रवार को प्रयास भारती को सौंप दिया है. शिशु विभाग के एचओडी डॉ एके जायसवाल ने बताया कि बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है. इसलिए अब उसे संस्थान को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि बच्ची को हल्का संक्रमण था,जो पूरी तरह से ठीक हो चुकी है. फिलहाल बच्ची […]
संवाददाता, पटना पीएमसीएच प्रशासन ने परी को शुक्रवार को प्रयास भारती को सौंप दिया है. शिशु विभाग के एचओडी डॉ एके जायसवाल ने बताया कि बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है. इसलिए अब उसे संस्थान को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि बच्ची को हल्का संक्रमण था,जो पूरी तरह से ठीक हो चुकी है. फिलहाल बच्ची को गोद लेने के लिए लगभग 54 से अधिक परिवार ने हाथ बढ़ाया है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने प्रयास भारती को बच्ची सौंप दिया गया है. पीएमसीएच में दो सप्ताह पूर्व टाटा वार्ड के गेट पर एक नवजात को छोड़ कर उसकी मां गायब हो गयी. बच्ची को सड़क पर पड़ा देख अस्पताल की सिस्टर ने उसे गोद लिया और फिर उसे चुप कराया. नवजात कमजोर थी. इस कारण से उसे निक्कू में रखा गया, लेकिन जैसे ही उसकी खबर अखबार के माध्यम से लोगों तक पहुंची, तो एक नहीं सैकड़ों परिवार बच्ची को गोद लेने पहुंच गये.