शिव मंदिरों में नंदी पी रहे दूध !
– अफवाह के चलते उमड़ी भीड़संवाददाता,पटना शुक्रवार को पटना शहर से लेकर आस पास इलाकों में अचानक से शिव मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी. लोगों के बीच खबर फैली कि मंदिरों में भगवान शिव के प्रिय नंदी के पास दूध या पानी ले जाते ही अचानक सूख जा रहा है. जानकारी मिलते ही लोग आश्चर्य […]
– अफवाह के चलते उमड़ी भीड़संवाददाता,पटना शुक्रवार को पटना शहर से लेकर आस पास इलाकों में अचानक से शिव मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी. लोगों के बीच खबर फैली कि मंदिरों में भगवान शिव के प्रिय नंदी के पास दूध या पानी ले जाते ही अचानक सूख जा रहा है. जानकारी मिलते ही लोग आश्चर्य से मंदिरों में पहुंचने लगे. खास कर महिलाओं की खासी भीड़ जुट गयी. कई जगह पर भजन-कीर्तन भी होने लगे. राजधानी के पटना सिटी, गर्दनीबाग, लोहानीपुर, एसके नगर सहित कई इलाकों में बहुत तेजी से यह खबर फैली. श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक मंदिरों में लगी रही.