34,540 कोटि की 484 सीटों में बहाल होंगे मात्र 60 शिक्षक

पटना: राज्य के 34,540 कोटि के 118 आवेदन जिन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था और 366 वैसे आवेदन जिन्हें पेंडिंग रखा गया था, उन्हें बहाली का मौका मिल रहा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक और बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव की दो सदस्यीय कमेटी इनके आवेदन की जांच कर रिपोर्ट दे दिया है. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 2:48 AM
पटना: राज्य के 34,540 कोटि के 118 आवेदन जिन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था और 366 वैसे आवेदन जिन्हें पेंडिंग रखा गया था, उन्हें बहाली का मौका मिल रहा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक और बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव की दो सदस्यीय कमेटी इनके आवेदन की जांच कर रिपोर्ट दे दिया है. इन 484 आवेदकों में करीब 60 आवेदन ऐसे हैं जो नियुक्ति के लिए योग्य हैं, जबकि 420 से ज्यादा आवेदकों को अमान्य कर दिया गया है.

इस संबंध में योग्य व अयोग्य कर दिये गये अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड की गयी है. अभ्यर्थियों को क्यो अयोग्य किया गया इसकी जानकारी भी दी गयी है. योग्य आवेदकों को 21 जुलाई को संबंधित जिलों में जहां उन्होंने आवेदन किया वहां काउंसेलिंग होगी और उनकी सारी सर्टिफिकेट की जांच के बाद 22 जुलाई को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश भी दे दिये हैं.

साथ डीइओ को कहा गया है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग में शनिवार और रविवार को मूल आवेदन पत्र दिये जायेंगे. अधिकारी खुद आकर या प्रतिनिधि भेज कर उसे ले लें. इसके अलावा आठ-दस अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें सर्टिफिकेट की जांच करनी आवश्यक है. इसलिए 28 जुलाई को कर्मचारी चयन आयोग में उन्हें सशरीर मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा.

Next Article

Exit mobile version