भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा साख बचाने के लिए चुनाव लड़ रहा जदयू
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राजग का मुख्यमंत्री भाजपा का सक्षम व प्रभावकारी चेहरा होगा. एक दिन के पटना दौरे पर आये त्रिवेदी ने कहा कि पिछले एक साल में बिहार के विकास की दर सात फीसदी तक घट गयी. वर्ष 2012-13 में बिहार की विकास दर 15.5 […]
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राजग का मुख्यमंत्री भाजपा का सक्षम व प्रभावकारी चेहरा होगा. एक दिन के पटना दौरे पर आये त्रिवेदी ने कहा कि पिछले एक साल में बिहार के विकास की दर सात फीसदी तक घट गयी. वर्ष 2012-13 में बिहार की विकास दर 15.5 थी, जो 2014-15 में आठ फीसदी पर आ गयी. वे शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव सरकार बनाने के लिए लड़ रही है, जबकि जदयू लोकसभा चुनाव में मिले तगड़े झटके बाद साख बनाने के लिए चुनाव लड़ रहा है.
राजद हैसियत के लिए तथा कांग्रेसी अपनी मौजूदगी के लिए चुनाव लड़ रही है. बिहार चुनाव का काफी महत्व है. बिहार के बिना भारत के स्वर्णिम भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती. भाजपा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश अपने स्वर्णिम भविष्य की नींव रख रहा है. इसमें बिहार की भूमिका अहम होगी, इसलिए बिहार का चुनाव अहम है. जनता इस बार भाजपा को समर्थन देगी.
ताकि राज्य में विकासोन्मुखी, प्रभावी व मजबूत सरकार बन सके. बिहार हमेशा से राजनीति में नया प्रयोग देता रहा है. जदयू, राजद व कांग्रेस का गंठबंधन खौफनाक व खतरनाक गंठबंधन है. जब -जब जनता परिवार ने हमारी आलोचना की है, तब-तब हम आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. पिछली छमाही में देश की विकास दर चीन से एक फीसदी अधिक थी. हमारी विकास दर 7.5 थी, जबकिचीन की 7.4 प्रतिशत ही है. ओबीसी व जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि राजद जदयू के लोग अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. व्यापमं जांच पर उन्होंने कहा कि कोर्ट की निगरानी में यह चल रही है. कांग्रेस को जांच से मतलब नहीं है वह तो फिर राजनीति करना चाहती है. कांग्रेस के ही नेता इस मामले में कोर्ट में वकील हैं. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सूरज नंदन मेहता, प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर, डॉ संजय मयूख व डॉ योगेंद्र पासवान भी उपस्थित थे.