हटिया-रांची के बीच मौर्य एक्सप्रेस का किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
हटिया स्टेशन पर चल रहा है नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 20 से 27 जुलाई तक मौर्य एक्सप्रेस जायेगी रांची तक 21 से 28 जुलाई तक मौर्य एक्सप्रेस खुलेगी रांची सेसीवान . हटिया स्टेशन पर शुरू होनेवाले नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर गोरखपुर से हटिया के बीच चलनेवाली 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का हटिया व रांची के […]
हटिया स्टेशन पर चल रहा है नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 20 से 27 जुलाई तक मौर्य एक्सप्रेस जायेगी रांची तक 21 से 28 जुलाई तक मौर्य एक्सप्रेस खुलेगी रांची सेसीवान . हटिया स्टेशन पर शुरू होनेवाले नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर गोरखपुर से हटिया के बीच चलनेवाली 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का हटिया व रांची के बीच शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है. गोरखपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि 20 से 27 जुलाई तक गोरखपुर से जाने वाली 15028 मौर्य एक्सप्रेस रांची तक ही जायेगी. उसी तरह 21 से 28 जुलाई तक हटिया से खुलने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन हटिया की जगह रांची से ही खुलेगी. उन्होंने बताया कि हटिया स्टेशन पर शुरू हुए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर ऐसा किया गया है.