एमएमएचएपीयू में नामांकन 25 तक
– 21 तक होगा पीजी में नामांकन लाइफ रिपोर्टर @ पटनामौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्स का नामांकन 25 जुलाई तक होगा. इसके अतिरिक्त यूजीसी कोर्स में भी नामांकन जारी है. उसकी भी अंतिम तिथि 25 जुलाई ही है. पीजी कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. कोर्स डिटेल, […]
– 21 तक होगा पीजी में नामांकन लाइफ रिपोर्टर @ पटनामौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्स का नामांकन 25 जुलाई तक होगा. इसके अतिरिक्त यूजीसी कोर्स में भी नामांकन जारी है. उसकी भी अंतिम तिथि 25 जुलाई ही है. पीजी कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. कोर्स डिटेल, फीस स्ट्रक्चर, इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, लिस्ट ऑफ एफिलिएटेड कॉलेज व केआरसी आदि की जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दी गयी है. यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट, कंप्यूटर, पत्रकारिता समेत कई वोकेशनल और जेनरल कोर्सेज चलाये जाते हैं. विवि से सीधे तौर पर अब स्नातक की पढ़ाई को बंद कर दिया गया है. अभी सिर्फ पुराने बैच ही चलेंगे. इस बार विवि मुख्यालय से जुड़े स्टडी सेंटर में सिर्फ पीजी के छात्रों का ही एडमिशन लिया जायेगा.