स्वस्थ रहना सिखायेगा सेमिनार
गंगा देवी महिला कॉलेज में सेमिनार 23 कोलाइफ रिपोर्टर @ पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में 23 जुलाई को हेल्थ केयर जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें छात्राओं को हेल्थ से जुड़े टिप्स दिये जायेंगे. गायक्नोलॉजिस्ट डॉ निकिता सेमिनार में छात्राओं को संबोधित करेंगी. सेमिनार आयोजित करने की मुख्य वजह छात्राओं को […]
गंगा देवी महिला कॉलेज में सेमिनार 23 कोलाइफ रिपोर्टर @ पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में 23 जुलाई को हेल्थ केयर जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें छात्राओं को हेल्थ से जुड़े टिप्स दिये जायेंगे. गायक्नोलॉजिस्ट डॉ निकिता सेमिनार में छात्राओं को संबोधित करेंगी. सेमिनार आयोजित करने की मुख्य वजह छात्राओं को बीमारी के सभी पहलुओं की जानकारी देना है. छात्राओं को इनसे बचाना भी सेमिनार का उद्देश्य है.हौसला बढ़ायेगा सेमिनारगंगा देवी महिला कॉलेज में जल्द ही मैथ विभाग की ओर से मेंटल बुस्ट अप सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मैथ विभाग की सभी छात्राएं मौजूद होंगी. छात्राओं को बुस्ट अप करने के लिए बाहर से एक्सपर्ट को बुलाया जायेगा, जिसमें एक्सपर्ट छात्राओं को दिमागी तौर पर मजबूत बनायेंगे. एक्सपर्ट मैथ कैल्कुलेशन के बारे में बतायेंगे. बड़े-से-बड़ा सवाल बिना कॉपी पेन के कैसे हल करें, इसकी जानकारी दी जायेगी. छात्राओं को कम समय में अधिक-से-अधिक सवाल हर करने के ट्रिक के बारे में बताया जायेगा. छात्राएं भी बड़ी बेसब्री से सेमिनार का इंतजार कर रही हैं. छात्राओं ने कहा कि आजकल कंपीटीटिव एग्जाम के लिए मैथ के सवाल हल करने में काफी समय लग जाता है और समय सीमा में बंधने के कारण बहुत बार सवाल छूट जाते हैं. इस कारण मैथ बनाने के ट्रिक के बारे में जानना बेहद जरूरी है.