13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्ची दरगाह-विदुपुर पुल बिहार को नयी सौगात: निहोरा प्रसाद यादव

संवाददाता.पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक देश के सबसे लंबे नदी पुल के निर्माण की स्वीकृति देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को एक और नयी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र सरकार की उपेक्षा झेल रही बिहार सरकार […]

संवाददाता.पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक देश के सबसे लंबे नदी पुल के निर्माण की स्वीकृति देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को एक और नयी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र सरकार की उपेक्षा झेल रही बिहार सरकार चार हजार करोड़ रु पये के खर्चे से बनने वाले 9.76 किलोमीटर लंबे इस नदी पुल का सारा पैसा खुद एशियन डेवलपमेंट बैंक से जुटा रही है.जदयू प्रवक्ता निहोरा यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले दस साल में बिहार में विकास की जो गंगा बहाई है, उससे पूरी दुनिया में बिहार का नाम रौशन हो रहा है. न्याय के साथ विकास की उनकी राह पर बिहार लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है. उनका मकसद है कि राज्य में जो भी विकास के काम हों, उसका सीधा फायदा बिहार की एक-एक गरीब जनता को मिले. 2014 तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 4,483 किमी स्टेट हाईवे और 1,62,407 किमी ग्रामीण सड़क यानि कुल 1,80,540 किमी सड़कों का निर्माण हो चुका है. बड़ी संख्या में बन रही बारहमासी सड़कों का निर्माण इससे अलग है. आवागमन को सुलभ बनाने के लिए पूरे बिहार में 14 हजार से अधिक पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत राज्य में 4,355 पुल-पुलिया का निर्माण हुआ. राज्य सरकार ने करबिगहिया फ्लाइ ओवर की मंजूरी देकर राजधानी पटना की यातायात की समस्या का बड़ा समाधान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें