भाजपा में मुख्यमंत्री के लायक कोई नहीं : राजकिशोर सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के विधान पार्र्षद राजकिशोर सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार भाजपा में मुख्यमंत्री के लायक कोई नेता नहीं है. भाजपा नेता को बिहार में विकास से कोई लेना देना नहीं है. गुजराती नेता बिहार में आकर जुमला और गलत बयानबाजी कर चले जाते हैं. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में झूठा प्रलोभन देकर […]
संवाददाता, पटना जदयू के विधान पार्र्षद राजकिशोर सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार भाजपा में मुख्यमंत्री के लायक कोई नेता नहीं है. भाजपा नेता को बिहार में विकास से कोई लेना देना नहीं है. गुजराती नेता बिहार में आकर जुमला और गलत बयानबाजी कर चले जाते हैं. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में झूठा प्रलोभन देकर चुनाव लिया. झूठ बोल कर लोगों को दिग्भ्रमित कर और अफवाह फैला कर सफलता प्राप्त किया. फिर दोनों गुजराती नेता 2015 के विधानसभा चुनाव में बिहार में गुजरात तंत्र लाना चाहते हैं. बिहार के भाजपा नेता को बिहार तंत्र पर विश्वास नहीं. गुजरात तंत्र पर विश्वास करते हैं और फिर बिहार को बदनाम करना चाहते हैं. जदयू पटना महानगर जदयू के मीडिया प्रभारी सह सचिव राहुल खंडेलवाल ने कहा कि जदयू के घर-घर दस्तक कार्यक्रम से हताश हो कर भाजपा हमारे विरोध में रथ यात्रा कर रही है. रथ पर तो राजाओं की सवारी होती है, ये जनता भली भांति समझती है. हमारे घर-घर दस्तक कार्यक्रम को पूरे बिहार में सराहा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर भाजपा की रथ यात्रा को जनता पूरी तरह से नकार देगी. बिहार की जनता जानती है कि उनके सच्चे सेवक नीतीश कुमार हैं. उनकी पहल पर हम हमारे सभी नेता व कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देने का काम कर रहे हैं.