इधर-उधर देखा और आराम से चोर स्कूटी लेकर हो गये फुर्र

(सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज भी है)- सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में आयी चोरों की तसवीर – गर्दनीबाग थाने के सरिस्ताबाद की घटना संवाददाता, पटनागर्दनीबाग थाने की सरिस्ताबाद पत्थर गली में रहनेवाले निजी कंपनी के कर्मचारी संजय कुमार की स्कूटी (बीआर 01 बीएफ 2784) को घर के सामने से ही दो चोरों ने चुरा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 10:06 PM

(सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज भी है)- सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में आयी चोरों की तसवीर – गर्दनीबाग थाने के सरिस्ताबाद की घटना संवाददाता, पटनागर्दनीबाग थाने की सरिस्ताबाद पत्थर गली में रहनेवाले निजी कंपनी के कर्मचारी संजय कुमार की स्कूटी (बीआर 01 बीएफ 2784) को घर के सामने से ही दो चोरों ने चुरा लिया. संजय कुमार ने हड़बड़ी के कारण स्कूटी में ही चाबी छोड़ दी थी. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. चोरी की जानकारी संजय कुमार को घटना के दो घंटे बाद मिली, जब वे तैयार होकर उदयन अस्पताल जाने के लिए बाहर निकले. उनके पिता वहां भरती हैं. हालांकि चोरों को जानकारी नहीं थी कि उनकी सारी हरकतें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. थानाध्यक्ष बीके चौहान ने बताया कि वीडियो फुटेज के माध्यम से चोर की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसको पकड़ लिया जायेगा.सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि पहले एक चोर संजय कुमार के घर के पास आता है. उस समय धीमी बारिश हो रही है. वह इधर-उधर देखता है और फिर अपने एक अन्य साथी को इशारा करता है. उसके इशारा करते ही दूसरा चोर भी वहां पहुंच जाता है और वह आराम से घर के दरवाजे पर लगी स्कूटी को पैदल ही लेकर आगे बढ़ता है और उसे स्टार्ट करता है. फिर उसका साथी भी उस पर बैठ कर दोनों स्कूटी से निकल गये.

Next Article

Exit mobile version