शहर में अदा हुई ईद की नमाज
संवाददाता, पटनाएक महीने के लंबे इबादत के बाद मुसलिम भाइयों ने शनिवार को गांधी मैदान में एक साथ ईद की नमाज अदा की. सुबह करीब आठ बजे राजकीय मदरसा इसलामिया विद्यालय के प्राचार्य मौलाना सईद शाह मंसूर अहमद कादरी नदवी ने लोगों को ईद की नवाज अदा करायी. शहर के विभिन्न मसजिदों के साथ गांधी […]
संवाददाता, पटनाएक महीने के लंबे इबादत के बाद मुसलिम भाइयों ने शनिवार को गांधी मैदान में एक साथ ईद की नमाज अदा की. सुबह करीब आठ बजे राजकीय मदरसा इसलामिया विद्यालय के प्राचार्य मौलाना सईद शाह मंसूर अहमद कादरी नदवी ने लोगों को ईद की नवाज अदा करायी. शहर के विभिन्न मसजिदों के साथ गांधी मैदान में लगभग दो हजार लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान नमाजियों ने अल्लाह से अपने परिजनों, परिचितों व देश-प्रदेश के लिए नेकी और बरकत की मांग की. शनिवार सुबह से ही शहर के बच्चे और बूढ़े सभी गांधी मैदान में नमाज अदा करने के लिए जुटने लगे. इस दिन सभी ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी और शांति एवं अमन की कामना की. सीएम नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे और सभी को ईद की बधाई दी. मौके पर नीतीश ने बच्चों को गले लगाया और ईद की शुभकामनाएं दी. डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी विकास वैभव सहित जिला प्रशासन व पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. गांधी मैदान के साथ ही न्यू मार्केट, अशोक राजपथ, सब्जी बाग, दरियापुर, चितकोहरा, कुर्जी, मैनपुरा, राजाबाजार, समनपुरा, करबिगहिया आदि मुसलिम बहुत इलाकों में भी मसजिद व ईदगाहों में ईद की सामूहिक नमाज पढ़ी गयी.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.