लोगों को लुभा रहा सरस मेला
15 से 23 जुलाई तक होगा आयोजनकपड़ों के स्टॉल कर रहे आकर्षितलाइफ रिपोर्टर @ पटनासिटी में गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले में शनिवार को लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. लगातार दो दिनों तक मिले छुट्टी का असर सरस मेले में बखूबी देखने को मिला. मेले में करीब 150 स्टॉल लगे हैं, जिसमें सबसे […]
15 से 23 जुलाई तक होगा आयोजनकपड़ों के स्टॉल कर रहे आकर्षितलाइफ रिपोर्टर @ पटनासिटी में गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले में शनिवार को लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. लगातार दो दिनों तक मिले छुट्टी का असर सरस मेले में बखूबी देखने को मिला. मेले में करीब 150 स्टॉल लगे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ कपड़ों के स्टॉल पर देखी गयी. ज्ञात हो कि सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक खुले रहने वाले इस मेले का आयोजन 15 जुलाई से 23 जुलाई तक होगा. खादी, जुट के कपड़े कर रहे आकर्षितमेले में वैसे तो कई तरह के स्टॉल लगे हैं जिसमें बुनकरों द्वारा हैंडमेड चादर, जूट की ज्वेलरी, गुडि़या के साथ कई दूसरे जैसे कच्ची घानी सरसों का तेल, केले के रेशे के बने खिलौने की स्टॉल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ खादी के बने कपड़ों के लिए देखी गयी. जहां कई अलग-अलग साइजों और रंगों में खादी की बनी बंडी, सदरी, कुरता, साड़ी के लिए लोग काफी उत्सुक दिखे. शनिवार को ईद की छुट्टी का असर भी सरस मेले में देखने को मिला. इस दौरान मेले में लगे कई तरह के खाने-पीने के स्टॉल, फूड कोर्ट में लोगों ने व्यजंनों का आनंद उठाया.