दसवें दिन भी जारी रहा उपवास, पूर्व शिक्षा मंत्री पहंुचे धरना स्थल, दिया आश्वासन
पटना. बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ओर से 10 सूत्री मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना के दसवें दिन शनिवार को भी जारी रहा. धरने को समर्थन करने पूर्व शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल पहुंचे, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है, तो सभी शेष […]
पटना. बिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की ओर से 10 सूत्री मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना के दसवें दिन शनिवार को भी जारी रहा. धरने को समर्थन करने पूर्व शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल पहुंचे, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है, तो सभी शेष बचे अभ्यर्थियों का नियोजन किया जायेगा. संघ के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पूर्ण नियोजन की मांगों को लेकर पिछले दस दिनों से उपवास जारी है. बावजूद सरकार द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. यदि सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगों को पूरा नहीं की, तो अनिश्चितकालीन उपवास जारी रखा जायेगा. साथ ही आंदोलन तेज करते हुए आगे चरणवद्ध तरीके से लड़ाई लड़ी जायेगी.