कायस्थ महाकुंभ की सफलता के लिए मसौढ़ी में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन
पटना. 26 जुलाई को होने वाले विराट कायस्थ महाकुंभ की सफलता के लिए मसौढ़ी प्रखंड के श्री नगर में चित्रांश समाज का प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया. उद्घाटन विधि वत रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि एक राजनैतिक […]
पटना. 26 जुलाई को होने वाले विराट कायस्थ महाकुंभ की सफलता के लिए मसौढ़ी प्रखंड के श्री नगर में चित्रांश समाज का प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया. उद्घाटन विधि वत रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि एक राजनैतिक साजिश के तहत हमारी संख्या को कम बताने की साजिश की जा रही है. हमारी संख्या प्रदेश में 4 से 5 प्रतिशत है जिसे मात्र डेढ़ प्रतिशत बताया जाता है. समाज के लोग एकजुटता दिखाते हुए सपरिवार महाकुंभ में शरीक हो कर उसे सफल बनाएं. इसके साथ ही चित्रगुप्त पूजा समिति, किसान कॉलोनी, अनीसाबाद और श्री कृष्णापुरी में कायस्थ महाकुंभ की सफलता को लेकर बैठक की गयी.