शादी का झांसा दे साली को बेचा

बख्तियारपुर : पैसे के खातिर जीजा द्वारा साली को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सालिमपुर थाने के नरौली गांव की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार नरौली गांव की अनिता देवी ने अपनी बड़ी बच्ची की शादी मोतिहारी जिले के पोखरा गांव निवासी अशोक साव के साथ की थी. अशोक साव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 1:45 AM
बख्तियारपुर : पैसे के खातिर जीजा द्वारा साली को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सालिमपुर थाने के नरौली गांव की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार नरौली गांव की अनिता देवी ने अपनी बड़ी बच्ची की शादी मोतिहारी जिले के पोखरा गांव निवासी अशोक साव के साथ की थी.
अशोक साव ने सास को अंधेरे में रख कर पोखरा गांव के हरेंद्र यादव ने अपनी साली की शादी तय करा आनन-फानन में दोनों की शादी जगदंबा स्थान में करवा दी. कुछ दिन बाद अनिता देवी जब अपनी बेटी से मिलने गयी, तो इसका भंडाफोड़ हुआ.
पीड़ित अनिता देवी ने अपने दामाद व बेटी पर 60 हजार में दूसरी बेटी को बेच देने का मामला दर्ज कराया है. अनिता देवी ने बताया कि इस कुकर्म में दामाद के अतिरिक्त उसकी बड़ी बेटी रीना भी शामिल थी. पुलिस ने मोतिहारी पुलिस की सहायता से अनिता देवी की ब्याहता बेटी को हरेंद्र यादव के यहां से बरामद कर लिया है. वहीं अन्य आरोपित फरार बताये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version