13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 पुलों के निर्माण पर खर्च होंगे 44.778 करोड़ : श्रवण

पटना : ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि नाबार्ड द्वारा वित्त संपोषित राज्य योजना से 12 पुलों का निर्माण कराया जायेगा. इन पुलों के निर्माण पर 44.778 करोड़ खर्च किये जायेंगे. सभी पुलों की कुल लंबाई 731.71 मीटर है. इसके लिए योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. आरा जिला के कोईलवर […]

पटना : ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि नाबार्ड द्वारा वित्त संपोषित राज्य योजना से 12 पुलों का निर्माण कराया जायेगा. इन पुलों के निर्माण पर 44.778 करोड़ खर्च किये जायेंगे. सभी पुलों की कुल लंबाई 731.71 मीटर है. इसके लिए योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. आरा जिला के कोईलवर प्रखंड के पीएमजीएसवाइ पथ से जोक्टा पूर्व टोला पथ में पंचायत भवन के पास पुल का निर्माण होगा.
रोहतास जिला के करगहर प्रखंड के अख्तियारपुर गांव के सामने कुदरा नदी पर पुल, रोहतास जिला के ही शिवसागर प्रखंड के आलमपुर बाजार से पनारी घाट पथ में मंदिर के पास कुदरा नदी पर व शिवसागर प्रखंड के ही फलवरिया दरंगिया पथ में मौजा बडुआ में कुदरा नदी पर पुल, नवादा जिला के रोह प्रखंड के रोह भटा पथ से सरकंडा पथ पर सिउर पईन पर पुल, साथ ही नवादा जिला के गोविंदपुर प्रखंड के भुसरी नदी पर रटनी के निकट पुल, गया जिला के डुमरिया प्रखंड में बलिया से भंगिया के बीच टूटे पुल का निर्माण,
डुमरिया प्रखंड के इमामगंज-डुमरिया मुख्यपथ सिद्धपुर से गंसा के बीच नदी पर नया पुल, अरवल जिला के वंशी सूर्यपुर अंतर्गत पौंडील करपी पथ से बंशी भाया कल्याणपुर पथ में वंशी ओपी के सामने पुनपुन नदी पर पुल, इसी जिला में वंशी सूर्यपुर अंतर्गत चांद बिगहा से सिघरामपुर पथ के नेनुआ नाला में दनियाला के पास पुल, औरंगाबाद जिला के महाराजगंज शिवाला से सरईबार के पास बतरे नदी पर पुल का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें