profilePicture

टायर दुकान से पांच लाख ले उड़े चोर

पटना : कंकड़बाग थाने के ओल्ड बाइपास पर रामकृष्ण प्लाजा मार्केट स्थित लक्ष्मी टायर हाउस में शुक्रवार की देर रात चोरों ने पांच लाख नकद की चोरी कर ली. ये पैसे गल्ले में रखे हुए थे. हालांकि दुकान के अंदर रखे सामान चोर अपने साथ नहीं ले गये. शनिवार की सुबह दुकान मालिक संजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 1:57 AM
पटना : कंकड़बाग थाने के ओल्ड बाइपास पर रामकृष्ण प्लाजा मार्केट स्थित लक्ष्मी टायर हाउस में शुक्रवार की देर रात चोरों ने पांच लाख नकद की चोरी कर ली. ये पैसे गल्ले में रखे हुए थे.
हालांकि दुकान के अंदर रखे सामान चोर अपने साथ नहीं ले गये. शनिवार की सुबह दुकान मालिक संजय कुमार को घटना की जानकारी मिली. चोरों ने ताला नहीं टूटने पर शटर की कुंडी ही तोड़ दी थी. चोरों ने पहले ताले को भी ईंट की मदद से तोड़ने का प्रयास किया था. सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दुकानदार के मुताबिक उनकी ट्रांसपोर्ट नगर व पहाड़ी पर और भी दो टायर की दुकानें हैं. शुक्रवार को उन सभी दुकानों के कलेक्शन का पैसा वहां रखा था, जिसे चोर अपने साथ ले गये. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि चोरों ने दुकान से सामान गायब किया है नहीं. स्टॉक का मिलान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version