एआइपीएमटी : यह प्रवेश परीक्षा है या सजा, सीबीएसइ के बेतुके नियमों से एआइपीएमटी अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी
पटना : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ऑल इंडिया प्री मेडिकल/ प्री डेंटल टेस्ट (एआइपीएमटी) लेने की दोबारा तैयारी कर रहा सीबीएसइ अपनी नाकामी छुपाने के लिए अभ्यर्थियों पर जांच का बोझ डाल रहा है. सीबीएसइ ने एक दर्जन से अधिक नियम अभ्यर्थियों पर लाद दिया है. अभ्यर्थी इन सभी नियमों का पालन करें, तो […]
पटना : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ऑल इंडिया प्री मेडिकल/ प्री डेंटल टेस्ट (एआइपीएमटी) लेने की दोबारा तैयारी कर रहा सीबीएसइ अपनी नाकामी छुपाने के लिए अभ्यर्थियों पर जांच का बोझ डाल रहा है. सीबीएसइ ने एक दर्जन से अधिक नियम अभ्यर्थियों पर लाद दिया है. अभ्यर्थी इन सभी नियमों का पालन करें, तो शायद ही वे तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा दे सकेंगे.
नियम : तीन घंटे पहले ही आये सेंटर पर
परेशानी : दूर सेंटर होने के कारण अभ्यर्थी को सुबह 3-4 बजे तक अपने सेंटर के लिए निकल जाना होगा. यह काफी थका देनेवाला भी होगा. इसका असर परीक्षा पर पड़ सकता है.
नियम : मनी पर्स और हैंड बैग पर लगी पाबंदी
परेशानी : बिहार में तीन शहरों में ही परीक्षा ली जायेगी. बाहर से आनेवाले अभ्यर्थी अपना मनी पर्स कहां पर रखेंगे. अगर बाहर कहीं रखते भी हैं, तो उनका ध्यान वहीं लगा रहेगा.
नियम : कलाई घड़ी घर पर छोड़ कर आएं
परेशानी : कई अभ्यर्थी कलाई घड़ी के हिसाब से अपना टाइम मैनेजमेंट को फिक्स कर लेते हैं. उसी के अनुसार आंसर करते हैं. घड़ी पर पाबंदी रहने से कहीं अभ्यर्थी मुश्किल में न फंस जाएं.
नियम : किसी तरह का मेडिकल बैंडेज न लगा हो
परेशानी : अगर किसी कारण से बैंडेज लगा हो, तो फिर उसे उतार कर ही परीक्षा देना होगा. यह तो काफी कष्टदायक हो जायेगा.
नियम : पानी की बोतल पर पाबंदी
परेशानी : परीक्षा के दौरान पानी पीने की केंद्रों पर व्यवस्था होती है लेकिन इसके लिए नियुक्त व्यक्ति को बुलाने में छात्रों का समय बरबाद होगा.
नियम : धूप चश्मा, हेयर पिन और बैंड पर भी पाबंदी
परेशानी : खुले बाल में गल्र्स अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में परेशानी होगी. तेज धूप के कारण कमजोर आंखवाले अभ्यर्थी भी चश्मा को धूप वाला करवा लेते हैं. ऐसे अभ्यर्थी के लिए मुश्किल हो जायेगी.
नियम : सलवार के ऊपर हो सिंपल कुरता
परेशानी : गल्र्स अभ्यर्थी का आधा समय इसी में निकल जायेगा कि कौन-सा ड्रेस पहन कर जाएं. ड्रेस सेलेक्ट करते वक्त भी उनको डर रहेगा कि कहीं परीक्षा से निकाल न दिया जाये.
नियम : बड़े बटनवाला नहीं हो कुरता
परेशानी : कदाचार रोकने के लिए इस नियम को बना तो दिया गया है, लेकिन इस नियम से अभ्यर्थी को नया ड्रेस लेना होगा.
नियम : जूता नहीं, चप्पल पहन कर आएं
परेशानी : अभ्यर्थी चिंता में हैं कि वे कैसी चप्पल पहनें. अगर किसी के पास जूता ही हो तो वह क्या करेगा. ऐसा नहीं हो कि कहीं चप्पल के ही चक्कर में केंद्र पर नो इंट्री न लग जाये.
नियम : बेल्ट, टोपी और स्कार्फ की मनाही
परेशानी : बेल्ट लगाने की आदत कई लोगों में होती हैं. वहीं काफी संख्या में गल्र्स अब स्टॉल का यूज करती हैं. ऐसे वैसे अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ेंगी.
नियम : एलक्ष्डी टॉर्च से होगी कान की जांच
परेशानी : सवाल है कि देश भर में छह लाख अभ्यर्थियों के लिए इतने एलक्ष्डी टॉर्च की खरीद कैसे होगी. कान की एलक्ष्डी टॉर्च से जांच होने से अभ्यर्थियों की एकाग्रता पर असर हो सकता है.