तिरपाल से कंप्यूटर ढंक कर आरटीपीएस केंद्र में हो रहा काम

खड़े रह कर कंप्यूटर ऑपरेटर करते हैं विभागीय कार्यकुर्था (अरवल). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय में इन दिनों तिरपाल से कंप्यूटर को ढंक कर जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्र समेत कई विभागीय कार्य निष्पादित किया जा रहा है. बरसात के इस मौसम में कार्यालय की छतों में पड़ी दरार के कारण अक्सर पानी टपकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 5:04 PM

खड़े रह कर कंप्यूटर ऑपरेटर करते हैं विभागीय कार्यकुर्था (अरवल). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय में इन दिनों तिरपाल से कंप्यूटर को ढंक कर जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्र समेत कई विभागीय कार्य निष्पादित किया जा रहा है. बरसात के इस मौसम में कार्यालय की छतों में पड़ी दरार के कारण अक्सर पानी टपकता रहता है, जिससे कार्यालय में कार्यरत कर्मी किसी तरह कंप्यूटर को तिरपाल से ढंक कर खड़े हो अपने कार्यों का निष्पादन करते हैं. इसके बावजूद अबतक उक्त समस्या पर किसी भी अधिकारियों का ध्यान नहीं जा सका है. इस बाबत आरटीपीएस में कार्यरत ओम प्रकाश कुमार, रवि कुमार, संजीत कुमार समेत कई कर्मियों ने बताया कि बरसात के कारण भवन की छत में पड़ी दरारों से पानी का रिसाव होता है, जिससे कंप्यूटर खराब होने का भय बना रहता है. इसकी जानकारी बीडीओ व सीओ को दी गयी है. हालांकि प्रखंड के अधिकतर कार्यालयों की लगभग यही स्थिति है, परंतु जिले के आलाधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version