अग्रणी गुरुकुल में हुआ टेक्नोथलौन टेस्ट
आइआइटी गुवाहाटी ने कराया आयोजनलाइफ रिपोर्टर@पटनाअग्रणी गुरुकुल में रविवार को आइआइटी गुवाहाटी की ओर से टेक्नोथलौन टेस्ट का आयोजन हुआ. इसमें क्लास नौवीं, दसवीं व 11वीं के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. टेस्ट 2.30 घंटे का हुआ. इसमें स्टूडेंट्स की मेंटल एबिलिटी का टेस्ट लिया गया. एक ग्रुप में दो-दो स्टूडेंट्स शामिल थे. ऑनलाइन व ऑफलाइन […]
आइआइटी गुवाहाटी ने कराया आयोजनलाइफ रिपोर्टर@पटनाअग्रणी गुरुकुल में रविवार को आइआइटी गुवाहाटी की ओर से टेक्नोथलौन टेस्ट का आयोजन हुआ. इसमें क्लास नौवीं, दसवीं व 11वीं के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. टेस्ट 2.30 घंटे का हुआ. इसमें स्टूडेंट्स की मेंटल एबिलिटी का टेस्ट लिया गया. एक ग्रुप में दो-दो स्टूडेंट्स शामिल थे. ऑनलाइन व ऑफलाइन हुए इस टेस्ट में पटना से करीब 850 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया. ऑर्गनाइजर टीम में शामिल आइआइटी गुवहाटी के फर्स्ट इयर के स्टूडेंट आदित्य शेखर ने बताया कि इस टेस्ट का रिजल्ट 11 अगस्त को जारी होगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ६६६.३ीूँल्लङ्म३ँ’ङ्मल्ल.३ीूँल्ल्रूँी.ङ्म१ॅ पर देख सकते हैं. पूरे देश से 50 टीमों को इस टेस्ट के माध्यम से चुना जायेगा. इसके बाद सितंबर में होनेवाले टेक्निकल फेस्ट (टेक्नीश) में इन 50 टीमों को भाग लेने के लिए बुलाया जायेगा. इसमें स्टूडेंट्स का सारा खर्च आयोजन कमेटी ही उठायेगी. आइआइटी के स्टूडेंट्स सुजीत सौरभ, राहुल कांत, विकास कुमार ने टेस्ट को आयोजित कराया.