मंडल को कमंडल में नहीं समाहित किया जा सकता : राजद,सं
संवाददाता,पटनाराजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, केडी यादव, सुनील यादव, उमेश यादव, राजेश पाल व प्रमोद यादव ने कहा है कि मंडल को कमंडल में समाहित नहीं किया जा सकता. भाजपा का यह कहना कि उसके पास मंडल व कमंडल दोनों है. मंडलवादी व्यक्ति जिस दिन से गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी […]
संवाददाता,पटनाराजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, केडी यादव, सुनील यादव, उमेश यादव, राजेश पाल व प्रमोद यादव ने कहा है कि मंडल को कमंडल में समाहित नहीं किया जा सकता. भाजपा का यह कहना कि उसके पास मंडल व कमंडल दोनों है. मंडलवादी व्यक्ति जिस दिन से गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी का समर्थन करने लगे वह व्यक्ति उसी दिन से कमंडलवादी हो गया. मंडलवादी जात की नहीं,जमात की बात करता है जिसका नेतृत्व लालू प्रसाद कर रहे हैं. कमंडलवादी सोच का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. मंडल और कमंडल को एक साथ रखने का भाजपा का दावा हास्यास्पद है. उन्होंने भाजपा को चेताया कि कमंडल को मंडल में घुसाने का अनर्थक प्रयास नहीं करें,नहीं तो कमंडल भी चूर-चूर हो जायेगा. भाजपा हाथ मलते रह जायेगी.