profilePicture

शिक्षा का भगवाकरण कर रही भाजपा : निहोरा प्रसाद यादव

पटना. जदयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर देश में शिक्षा का भगवाकरण कर पूरी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की सारी मर्यादा को ताक पर रखकर देश की शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी आरएसएस के नेताओं से मार्गदर्शन हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:05 PM

पटना. जदयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर देश में शिक्षा का भगवाकरण कर पूरी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की सारी मर्यादा को ताक पर रखकर देश की शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी आरएसएस के नेताओं से मार्गदर्शन हासिल कर रही हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के साथ बेहतर समन्वय बनाने के लिए आरएसएस की बैठकों में स्मृति ईरानी शिक्षा नीति और शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए जा रही हैं. इसमें उन्हें राष्ट्रवाद के नाम पर संघ और उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं द्वारा अलगाववाद और भगवाकरण की घुट्टी पिलाई जा रही है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेता देश को 14वीं शताब्दी में धकेलने की साजिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version