राजभवन मार्च की राजद महादलित प्रकोष्ठ पूरी की तैयारी

संवाददाता,पटनाराजद महादलित प्रकोष्ठ ने 22 जुलाई को होने वाले राजभवन मार्च की तैयारी पूरी कर ली है. मार्च को लेकर महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरेराम रजवार ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:05 PM

संवाददाता,पटनाराजद महादलित प्रकोष्ठ ने 22 जुलाई को होने वाले राजभवन मार्च की तैयारी पूरी कर ली है. मार्च को लेकर महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरेराम रजवार ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जातीय जनगणना का रिपोर्ट प्रकाशित नहीं कराना चाहती है. यह वंचितों, पिछड़ों, गरीबों, शोषितों, दलितों के साथ धोखा है. इससे इस वर्ग के लोगों के विकास के साथ-साथ देश का विकास भी प्रभावित होगा. 22 जुलाई को होनेवाले राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर रैदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक शिवचंद्र राम ने बताया कि सभी नेता, कार्यकर्ता, विभिन्न जातीय संगठन के लोग झंडा, बैनर, बैंड, बाजा, डंका के साथ राजभवन मार्च में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मार्च में पासी, दुसाध, रजवार, चमार, डोम, मेहतर, मुसहर, नट, धोबी, आदिवासी, आदि महादिलत जातियों के लोग एवं संगठन शामिल होंगे. बैठक का संचालन प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव मनोज कुमार भारती ने किया. बैठक में रघूनाथ राम, डा संजय बाल्मिकी, नरेश दास, दिनेश पासवान, रवीनाथ राम, अनिरूद्घ रजक, रविन्द्र राजवंशी, कमलेश राम, बलराम चौधरी, अर्जून प्रियदर्शी, दीपक राम, राजेंद्र राजवंशी, रेखा रजवार, अशोक राम, ई अजय राम, लालजीत मांझी, राजेश मांझी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version