मॉर्निंग वॉकर्स ने की गांधी मैदान की सफाई

संजय की पहल पर लोगों ने सफाई की. उन्होंने गांधी मैदान में 100 से अधिक पेड़ लगाये हैं.लाइफ रिपोर्टर @ पटना रविवार की सुबह गांधी मैदान में जब लोग वॉक पर निकले तो, एक आदमी ने उन सभी को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास ले गया. गांधी मूर्ति के पास ले जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 8:05 PM

संजय की पहल पर लोगों ने सफाई की. उन्होंने गांधी मैदान में 100 से अधिक पेड़ लगाये हैं.लाइफ रिपोर्टर @ पटना रविवार की सुबह गांधी मैदान में जब लोग वॉक पर निकले तो, एक आदमी ने उन सभी को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास ले गया. गांधी मूर्ति के पास ले जाने की मुख्य वजह लोगों को वहां की बदहाल स्थिति दिखाना था. ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि संजय कुमार पांडे हैं, जिन्होंने मन ही मन गांधी मैदान को गोद ले रखा है. पिछले दो साल से संजय गांधी मैदान और गांधी मूर्ति के समीप के इलाके को साफ-सुथरा करते हैं, एवं पेड़-पौधा लगाते हैं. साथ ही लोगों को भी पर्यावरण से जोड़ते हैं. लोगों को पेड़-पौधा लगाने की सलाह देते हैं. ज्ञात हो कि संजय ने गांधी मैदान में 100 से अधिक पेड़- पौधे लगाये हैं. गांधी मैदान में आये मॉनिंग वॉकर्स को रोक कर संजय ने परिसर को साफ करने की अपील की. वॉक पर आये लोगों ने संजय की बात को अहमियत देते हुए साफ-सफाई करने का बीड़ा उठाया. संजय ने लोगों से गांधी मैदान परिसर को साफ-सफाई करने का निवेदन किया. रविवार को बहुत सारे लोगों ने संजय की बातों को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई किया. संजय ने उन सभी को खुरपी, कुदाल आदि आवश्यकता अनुसार सामग्री दी. रविवार को संजय ने पांच सम्मी के पेड़ एवं एक अमरूद का पेड़ लगाया. उनका कहना है, साफ- सफाई करना कोई गलत बात नहीं, बल्कि हम सब को एकजुट होकर इसमें हिस्सा लेना चाहिए. जीवन में स्वच्छ पर्यावरण बहुत मायने रखता है. वैसे तो साफ-सफाई का काम प्रशासन का है. लेकिन जब प्रशासन सुस्त हो जाये तो खुद ही पहल करने की जरूरत है. ीहीहीह

Next Article

Exit mobile version