आज से कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ग्रेजुएशन का होगा एडमिशन

बीए, बीएससी व बीकॉम में आज से लेकर 31 जुलाई तक होगा एडमिशन25 तक चलेगा इंटर में एडमिशन लाइफ रिपोर्टर @ पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीए, बीएससी व बीकॉम के नये सत्र में एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के मुताबिक 20 से 31 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी. एडमिशन 11 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 8:05 PM

बीए, बीएससी व बीकॉम में आज से लेकर 31 जुलाई तक होगा एडमिशन25 तक चलेगा इंटर में एडमिशन लाइफ रिपोर्टर @ पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीए, बीएससी व बीकॉम के नये सत्र में एडमिशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के मुताबिक 20 से 31 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी. एडमिशन 11 से 2.30 बजे तक चलेगी. दूसरी कट ऑफ लिस्ट चार अगस्त को जारी होगी. कट ऑफ लिस्ट कॉलेज ऑफ कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए अलग व अदर यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ अलग है.बीकॉम में एडमिशन के लिए (कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों के लिए) सामान्य वर्ग के लिए 83.3 से 64, बीसी1 63.8 से 45, बीसी2 63.8 से 57.2, एससी 63.4 से 60.2 व बीसीजी के लिए 57 से 51 प्रतिशत कट ऑफ रखा गया है. वहीं अदर यूनिवर्सिटीज के सामान्य कोटे के स्टूडेंट्स के लिए 95.5 से 83.5, बीसी1 के लिए 82 से 75, बीसी2 के लिए 83.4 से 80, एसटी के लिए 69.8 व बीसीजी के लिए 79.8 से 79.6 प्रतिशत कट ऑफ है. बीएससी में सबसे अधिक कट ऑफ केमेस्ट्री में है. इसमें सामान्य के लिए 89.3 से 54.2 प्रतिशत है. फिजिक्स में 79.4 से 67.6 प्रतिशत, मैथ में 80 से 69.8 प्रतिशत, बॉटनी के लिए 69 से 52 व ज्योलॉजी के लिए 78 से 57. 6 प्रतिशत है, कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य वर्ग के लिए. वहीं बीए में एडमिशन के लिए अंगरेजी का कट ऑफ 80 प्रतिशत गया है. कॉलेज में फर्स्ट कट ऑफ के आधार पर इंटर में एडमिशन प्रक्रिया 13 जुलाई से ही चालू है, जो 25 जुलाई तक चलेगी.

Next Article

Exit mobile version